Order your Detailed Janam Kundli (Horoscope)
जिस प्रकार छाता घनघोर वर्षा में व्यक्तियों को गीला होने से बचाता है, उसी प्रकार ग्रह उपाय, ग्रहों के अनिष्ट प्रभावों से बचाने में समर्थ है। जन्म कुंडली में सभी ग्रह विभिन्न राशियों में उनकी स्थिति आदि के कारण शुभ अथवा अशुभ प्रभाव देते हैं। विभिन्न उपायों के माध्यम से प्रायः विभिन्न ग्रहों के शुभ प्रभावों में वृद्धि तथा अशुभ प्रभावों में कमी की जा सकती है। ये सभी उपाय हमारी इस जन्मकुण्डली रिर्पोट के साथ उपलब्ध है।
इस रिर्पोट में कुण्डलीयों के अलावा आपकी जिन्दगी का विस्तृत विश्लेषण होगा, आपका व्यक्तित्व, आपका अन्तर्मन, आपकी शिक्षा, जीवलशैली, आपका स्वास्थ्य, परिवार, प्रेम, जीवन साथी, कैरियर, धन एवं सम्पति, आध्यात्म, विदेश गमन एवं अन्य बहुत सारे विश्लेषण।
पिछले 25 वर्षो से ऑनलाइन मन्दिर ये सेवाएं आप को दे रहा है। हमारा प्रयास यही रहता है आपकी कुण्डली के अशुभ प्रभावों को कम से कम किया जा सके। इसमें कोई शक नहीं सुख-दुख जीवन चक्र का एक महत्वपुर्ण हिस्सा है। नेक प्रभु हम सब को दुख सहने की शक्ति दे। इसके साथ शुभ प्रभावों को हम बढ़ा सके। दोनो ही परिस्थियों मे ंहमे अपने नेक प्रभु का आर्शिवाद चाहिए, उसके बिना कुछ भी नहीं है। ज्योतिष एक विज्ञान है, जो हमारी संस्कृति ने हमें दिया है। यह विज्ञान हमारी पथ को आसान बनाता है।
आप अपनी इस रिर्पोट को ऑनलाइन या हार्ड कॉपी, किसी भी रूप में प्राप्त कर सकते है।
व्यक्ति के जन्म के समय जो ग्रह स्थिति होती है, उसका प्रभाव व्यक्ति पर तमाम उम्र रहता है। उस समय की ग्रह स्थिति से ही व्यक्ति के जीवन की तमाम घटनाओं के तार जुड़े होते हैं। जन्म समय, स्थान एवं जन्म तिथि से कुंडली बनाते हैं। कुंडली में 12 घर होते हैं जिनमें 12 राशियां मौजूद होती हैं। इन 12 घरो में 9 ग्रहों की अपनी एक खास स्थिति होती है जिससे यह पता किया जाता है कि व्यक्ति के जीवन में कब सुख का समय रहेगा और कब मुश्किल हालातों का सामना करना होगा।
पराशर ऋषि एवं महान ऋषियो ने ज्योतिषविद्या के रहस्य को आमलोगों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इन्हीं के योगदान से यह आमलोगों के लिए सहज को पाया है कि कुंडली बनाकर जीवन की हर घटनाओं को पहले से ही जान लें और आने वाली परेशानियों का उपाय कर सकें।
वर्तमान समय में कम्प्यूटर ने भविष्य में झांकने की तकनीक को भी अच्छी तरह से जान लिया है। कम्प्यूटर को जैसे ही आपके जन्म की पूरी सूचना मिलती है आपके सामने आपकी जन्म कुंडली बनकर प्रस्तुत हो जाती है। देखा जाय तो कुंडली से जीवन के हर रहस्य से पर्दा उठाया जा सकता है।
तो देर किस बात की है आप भी अपनी कुंडली बनाइए और जानिए आपके जीवन में कब क्या होने वाला है....