।। रविवार व्रत के नियम ।।
- सुबह स्नानादि करके स्वच्छ वस्त्र धरण करें, शान्त मन से व्रत का संकल्प लें ।
- सत्य बोलें व ईमानदारी का व्यवहार करें और परोपकार का काम अवश्य करें ।
- व्रत के दिन एक ही समय भोजन करें । भोजन तथा फलाहार सुर्यास्त से पहले ही कर लें ।
- यदि सूर्य छिप जाए तो दूसरे दिन सूर्य भगवान को जल देकर ही अन्न ग्रहण करें ।
- व्रत की समाप्ति के पूर्व रविवार की कथा अवश्य सुनें या पढ़े ।
- व्रत के दिन नमकीन और तेलयुक्त भूलकर भी न खाएं ।
- इस व्रत के करने से नेत्र रोग को छोड़कर सभी रोग दूर होते हैं ।
- राज-सभा में सम्मान बढ़ता है और शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है।
[About Us] [Service Locations] [Terms & Conditions] [Privacy Policy] [Pricing] [Refunds] [Contact Us]
कॉपीराइट 2003-2025 OnlineMandir.com | Powered by Classic