सोमवार व्रत कथा


एक नगर में एक सेठ रहता था । उसे धन ऐश्वर्य की कोई कमी न थी फिर भी वह दुःखी था क्योंकि उसके कोई पुत्र नहीं था । पुत्र प्राप्ति के लिए वह प्रत्येक सोमवार को व्रत रखता था तथा पूरी श्रद्धा के साथ शिवालय में जाकर भगवान गौरी-शंकर की पूजा करता था। उसके भक्तिभाव से दयामयी पार्वती जी द्रवित हो गई और एक दिन अच्छा अवसर देखकर उन्होंने शंकर जी से विनती की, ‘‘स्वामी ! यह नगर सेठ आपका परमभक्त है, नियमित रूप से आपका व्रत रखता है, फिर भी पुत्र के अभाव से पीड़ित है । कृपया इसकी कामना पूरी करे ।’’

दयालू पार्वती की ऐसी इच्छा को सुनकर भगवान शंकर ने कहा, पार्वती ! यह संसार, कर्मभूमि है । इसमें जो जैसा करता है, वह वैसा ही भरता है । इस साहूकार के भाग्य में पुत्र सुख नहीं है । शंकर के इन्कार से पार्वती जी निराश नहीं हुई । उन्होंने शंकर जी से तब तक आग्रह करना जारी रखा जब तक कि वे उस साहूकार को पुत्र सुख देने को तैयार नहीं हो गये ।

भगवान शंकर ने पार्वती से कहा -तुम्हारी इच्छा है इसलिए मैं इसे एक पुत्र प्रदान करता हूं लेकिन उसकी आयु केवल 12 वर्ष होगी। संयोग से नगर सेठ गौरी -शंकर संवाद सुन रहा था। समय आने पर नगर सेठ को सर्व सुख सम्पन्न पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई । सब ओर खुशियां मनाई गई। नगर सेठ को बधाइयाँ दी गई। लेकिन नगर सेठ की उदासी में कोई कमी नहीं आई, क्योंकि वह जानता था, कि यह पुत्र केवल 12 वर्ष के लिए प्राप्त हुआ है । उसके बाद काल इसे मुझसे छीन लेगा। इतने पर भी सेठ ने सोमवार का व्रत और गौरी शंकर का पूजन हवन यथाविधि पहले की तरह ही जारी रखा ।

जब बालक ग्यारह वर्ष का हो गया तो वह पूर्ण युवा जैसा लगने लगा, फलतः सभी चाहने लगे कि उसका विवाह कर दिया जाए । नगर सेठानी का भी यही आग्रह था । किन्तु नगर सेठ पुत्र के विवाह को तैयार नहीं हुआ । उसने अपने साले को बुलवा कर आदेशा दिया कि वह पर्याप्त धन लेकर पुत्र सहित काशी के लिये कूच करे और रास्ते में भजन तथा दान-दक्षिणा देता हुआ काशी पहुँचकर सर्व विद्या में पूर्ण बनाने का प्रयास करे । मामा भान्जे काशाी के लिए रवाना हुए । हर पड़ाव पर वे यज्ञ करते, ब्राह्मणों को भोजन कराते और दान -दक्षिणा देकर दीन-हीनों को सन्तुष्ट करते इसी प्रकार वह काशी की और बढ़ रहे थे कि एक नगर में उनका पड़ाव पड़ा था और उस दिन उस नगर के राजा की कन्या का विवाह था, बारात आ चुकी थी ।

किन्तु वर पक्ष वाले भयभीत थे, क्योकि उनका वर एक आँख से काना था, उन्हें एक सुन्दर युवक की आवश्यकता थी । गुप्तचरों से राजा को जब सेठ के पुत्र के रूप गुण की चर्चा का पता लगा तो उन्होने विवाह के पूरा होने तक लड़का यदि दूल्हा बना रहेगा तो वे उन दोनों को बहुत धन देंगे और उनका अहसान भी मानेंगे । नगर सेठ का लड़का इस बात के लिए राजी हो गया । कन्या पक्ष के लोगो ने राजा की पुत्री के भाग्य की बहुत सराहना की कि उसे इतना सुन्दर वर मिला । जब सेठ का पुत्र विदा होने लगा तो उसने राजा की पुत्री की चुनरी पर लिख दिया कि तुम्हारा विवाह मेरे साथ हुआ है। मैं राजा का लड़का न होकर नगर सेठ का पुत्र हूं और विद्याध्ययन के लिये काशी जा रहा हूँ । राजा का लड़का तो काना है । राजा की लड़की ने अपनी चुनरी पर कुछ लिखा हुआ देखा तो उसे पढ़ा और विदा के समय काने लड़केे साथ जाने से इंकार कर दिया फलतः राजा की बारात खाली हाथ लौट गई । नगर सेठ का पुत्र काशी जाकर पूरी श्रद्धा और भक्ति से विद्याध्यन में जुट गया । उसके मामा ने यज्ञ और दान-पुण्य का काम जारी रखा । जिस दिन लड़का पूरे बारह वर्ष का हो गया उस दिन भी और दिनों की तरह यज्ञादि हो रहे थे। तभी उसकी तबीयत खराब हुई । वह भवन के अंदर ही कमरे में आकर लेट गया । थोड़ी देर में मामा पूजन करने को उसे लेने आया तो उसे मरा देखा तो उसे अत्यन्त दुखः हुआ और वह बेहाश हो गया। जब उसे होश आया तो उसने सोचा कि यदि मैं रोया चिल्लाया तो पूजन में विघ्न पड़ेगा । ब्राह्मण लोग भोजन त्याग कर चल देंगे । अतः उसने धैर्य धारण कर समस्त कार्य निपटाया । और उसके बाद जो उसने-रोना शुरु किया तो उसे सुनकर सभी के हृदय विदीर्ण होने लगा। सौभाग्य से उसी समय, उसी रास्ते से गौरी-शंकर जा रहे थे । गौरी के कानों में वह करूण क्रन्दन पहुँचा तो उनका वात्सल्य से पूर्ण हृदय करूणा से भर गया । सही स्थिति का ज्ञान होने पर उन्होंने शंकर भगवान से आग्रह किया कि वे बालक को पुनः जीवन प्रदान कर दें । शंकर भगवान को पार्वती जी की प्रार्थना स्वीकार करनी पड़ी । नगर सेठ का इकलौता लाल पुनः जीवित हो गया । शिक्षा समाप्त हो चुकी थी । मामा भान्जे दोनों वापिस अपने नगर के लिए रवाना हुए रास्ते में पहले की तरह दान-दक्षिणा देते उसी नगर में पहुँचे जहाँ राजा की कन्या के साथ लड़के का विवाह हुआ था, तो ससुर ने लड़के को पहचान लिया । अत्यन्त आदर सत्कार कें साथ उसे महल में ले गया । शुभ मुहूर्त निकाल कर कन्या और जामाता को पूर्ण दहेज के साथ विदा किया । नगर सेठ का लड़का पत्नी के साथ जब अपने घर पहुँचा तो पिता को यकीन ही नही आया । लड़के के माता -पिता अपनी हवेली की छत पर चढ़े बैठे थे। उनकी प्रतिज्ञा थी कि वहां से तभी उतरेंगे । जब उनका लड़का स्वयं अपने हाथ से उन्हें नीचे उतारेगा, वरना ऊपर से ही छलांग लगााकर आत्म हत्या कर लेंगे । पुत्र अपनी पत्नी के साथ हवेली की छत पर गया । जाकर माँ बाप के सपत्नीक चरण स्र्पश किए । पुत्र और पुत्र वधु को देखकर नगर सेठ और सेठानी को अत्यन्त हर्ष हुआ । सबने मिलकर उत्सव मनाया ।


आरती श्री त्रिगुण शिवजी

जय शिव ओंकारा, ऊँ जय शिव ओंकारा। ब्रह्मा, विष्णु, सदाशिव, अद्र्धांगी धारा।। ऊँ जय......
एकानन चतुरानन पंचानन राजे। हंसासन गरूड़ासन वृषवाहन साजे।। ऊँ जय......
दो भुज चार चतुर्भुज दसभुज अति सोहे। त्रिगुण रूप निरखते त्रिभुवन जन मोहे।। ऊँ जय......
अक्षमाला वनमाला मुण्डमाला धारी। त्रिपुरारी कंसारी कर माला धारी।। ऊँ जय......
श्वेताम्बर पीताम्बर बाघम्बर अंगे। सनकादिक गरूणादिक भूतादिक संगे।। ऊँ जय......
कर के मध्य कमंडल चक्र त्रिशूलधारी। सुखकारी दुखहारी जगपालन कारी।। ऊँ जय......
ब्रह्मा विष्णु सदाशिव जानत अविवेका। प्रणवाक्षर में शोभित ये तीनों एका।। ऊँ जय......
त्रिगुणस्वामी की आरती जो कोई नर गावे। कहत शिवानन्द स्वामी सुख सम्पत्ति पावे।। ऊँ जय......

somvar vrat vidhi
somvar vrat katha, somvar vrat arti
solah somvar vrat katha aarti




[About Us] [Service Locations] [Terms & Conditions] [Privacy Policy] [Pricing] [Refunds] [Contact Us]

कॉपीराइट 2003-2025 OnlineMandir.com | Powered by Classic

Saptvar Katha

Aarti

Janamkundli

Panchang

Navdurga

Satyanarayan Katha

Shani Dev


online mandir